भोपाल, 18 जनवरी. गौतम नगर में रहने वाले एक आटो चालक पर बदमाश और उसके साथी ने शराब के लिए अड़ीबाजी की और रुपये नहीं देने पर मारपीट कर दी. बदमाशों ने छुरी से हमला करने की धमकी दी थी, इसलिए फरियादी ने तीन दिन बाद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार जावेद खान (23) नारियलखेड़ा गौतम नगर में रहता है और सवार आटो चलाता है. बीती चौदह जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे वह पीपल चौराहे के पास आटो लेकर सवारी का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बदमाश आशिफ और उसका एक साथी पहुंचा. दोनों ने शराब पीने के लिए जावेद से एक हजार रुपए की मांग की. जावेद ने जब रुपये देने से इंकार किया तो साथी ने उसे पकड़ लिया और आशिफ ने मारपीट कर दी. आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया. बदमाशों ने धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो वह छुरी से हमला कर देंगे. डर के कारण जावेद ने तीन दिन बाद शुक्रवार को थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अड़ीबाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
काम से लौट रहे युवक को पीटा
इसी इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ मोहल्ले में रहने वाले युवक ने मारपीट कर दी. पुलिस के मुताबिक फिरोज खान (39) रिसालदार कालोनी गौतम नगर में रहता है और पीओपी का काम करता है. 17 जनवरी की रात करीब साढ़े बारह बजे वह काम से घर लौट रहा था, तभी मोहल्ले में रहने वाला अनिकेत मिल गया और शराब पीकर गदर मचाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा. फिरोज ने जब गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट करनी शुरू कर दी. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद अनिकेत वहां से चला गया. अगले दिन फिरोज ने थाने जाकर उसके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया.