आईजी ने जीर्णोद्धार भवन का किया शुभारंभ
जबलपुर: निवाडग़ंज स्थित जीर्णोद्धार किये गये पुलिस चौकी भवन जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली कार्यालय संचालित होगा जिसका पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाहा द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर अतुल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाधाय की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्य बाजार क्षेत्र एवं व्यस्ततम मार्ग स्थित निवाडग़ंज में पुरानी पुलिस चौकी थी जो बहुत ही जर-जर हालत में थी। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपध्याय द्वारा निवाडग़ंज पुलिस चौकी भवन का जीणोद्धार करवाया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, समर वर्मा, सूर्यकांत शर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे समेत सभी सीएसपी, समेत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी के साथ क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।
