
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, योगी सरकार ने कहा- राहुल गांधी के बयानों से अपमानित हुए सावरकर के वंशज, न्याय की मांग
नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025
सावरकर मानहानि केस में एक नया मोड़ आ गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन को रद्द न करे। यह आग्रह इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देते हुए किया गया है, जिसमें हाईकोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में जारी आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। योगी सरकार का मानना है कि राहुल गांधी के बयानों से वीर सावरकर के वंशज अपमानित हुए हैं, और इस मामले में न्याय होना चाहिए।
यह मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत में पहुँच गया है, जहाँ दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी। योगी सरकार ने अपनी याचिका में कहा है कि राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ ऐसे बयान दिए थे, जिनसे उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। सरकार ने जोर दिया है कि आपराधिक मानहानि का मामला आगे बढ़ना चाहिए ताकि सत्य सामने आ सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे अन्य मानहानि मामलों पर भी असर डाल सकता है, जिससे यह मामला राजनीतिक और कानूनी दोनों ही दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हो गया है।
