अस्पताल में लगा लोगों का तांता, शाम को दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर:रोजाना की तरह बुधवार सुबह सैर पर निकले महापौर के पिता को गौपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने मार दी. टक्कर के बाद कार चालक व उसका साथी मौके से फरार हो गए थे. आसपास के लोगों ने घायल बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दी, जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज और कार नम्बरों के आधार पर शाम को ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एडीशनल डीसीपी जोन 4 आनंद यादव ने बताया कि घटना गौपुर चौराहे की है. तेज रफ्तार कार नंबर एमपी 09 डब्ल्यूएम 1524 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. घायल बुजुर्ग ने बताया कि वे महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता, डॉ. राजेंद्र भार्गव हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी. परिजन उन्हें यूनिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके दोनों घुटनों में गंभीर चोटें आना बताया. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशनों पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक के साथी संतोष पिता राजेन्द्र खेर निवासी खातेगांव देवास को पकडकर आरोपी चालक गोलू उर्फ आदित्य यादव पिता धर्मेन्द्र यादव निवासी द्वारिकापुरी के संबंध मे पता कर तत्परता से आरोपी गोलू उर्फ आदित्य को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उक्त कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
अन्य लोग भी चपेट में आए
कार चालक की लापरवाही के कारण सर्विस रोड पर टहल रहे तीन-चार अन्य लोग भी चपेट में आ गए. इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में लगा लोगों का तांता
यूनिक अस्पताल में भर्ती डॉ. राजेंद्र भार्गव की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्हें देखने के लिए अस्पताल में लोगों का तांता लगा रहा. घटना की जानकारी मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह और डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीणा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ अन्य लोगों का भी जमावड़ा लग गया. शाम को विधायक रमेश मेंदोला भी उन्हें देखने पहुंचे, और डॉक्टरों से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली