अरेरा हिल्स में जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार 

भोपाल, 15 जनवरी. अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने एक जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आकाश चौधरी उर्फ अक्कू (23) गोपाल किराना स्टोर के पास भीमनगर का रहने वाला है. पुलिस आयुक्त ने उसके खिलाफ पिछले साल पांच नवंबर को जिलाबदर आदेश के आदेश जारी किए थे. आदेश में कहा गया था कि बदमाश प्रत्येक माह की 15 तारीख को थाना अरेरा हिल्स में उपस्थित होकर हाजिरी देखा. ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस आदेश के पालन में बदमाश आकाश दिसंबर महीने में थाने में हाजिर नहीं हुआ तो पिछले दिनों उसके खिलाफ आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था. मंगलवार को पुलिस टीम चैकिंग करने पहुंची तो आरोपी घर के पास ही मिल गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी अधिकारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में एएसआई रमेश शर्मा, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र बघेल, देवीदास, आरक्षक अखिलेश निगम, एफआरव्ही में लगे एएसआई सचिन बेडरे, आरक्षक रूप किशोर और अजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही है.

Next Post

आस्था के आगे प्रकृति भी नत मस्तक 

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर घना कोहरा, धुंध, कड़ाके की ठण्ड मेंभी ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा जी से कावड़ में जल भरकर कम से कम 20 लीटर नर्मदा जल लेकर सजी हुई कावड़ में रख कर नागें पैर उज्जैन महाकालेश्वर जी […]

You May Like

मनोरंजन