मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, तटों में सजे मेले

सोन, गोपद नदी के विभिन्न तटों पर उमड़ा जनसैलाब, तिल एवं गुड़ का किया गया पुण्यदान

सीधी : मकर संक्राति के पावन अवसर पर आज मंगलवार को सोन नदी, गोपद नदी, महान एवं बनास नदी के विभिन्न घाटों एवं अन्य पवित्र नदियों में हजारों लोगों ने डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने गुड़-तिल का दान किया। इस अवसर पर विभिन्न घाटों में मेले का आयोजन किया गया।मकर संक्रांति के अवसर पर आज मंगलवार को सोन, गोपद, महान, बनास आदि जिले की प्रमुख नदियों के विभिन्न घाटों में हजारों की संख्या में लोग स्नान कर लाई, तिल, गुड़़ आदि का दान किये। इस अवसर पर जगह-जगह मेलों का भी आयोजन किया गया।

आज सुबह से ही स्थानीय शहर से भारी संख्या में लोग सोन नदी के गऊघाट, कुर्रवाह, कोलदहा, भंवरसेन, जोगदहा, भेलकी घाट के लिए रवाना होने लगे थे। जिसमें कुछ स्वयं के वाहन से तो कुछ बस, टैक्सियों, आटो से तो कुछ पैदल ही गये। लोगों के आने-जाने का सिलसिला आज दिन भर चलता रहा। पवित्र नदियों के घाटों में आज हजारों लोगों ने स्नान किया। साथ ही यहां आयोजित मेले में जमकर खरीददारी भी की। वहीं सीधी शहर में जगह-जगह गन्ने, खिलौने, लाई, तिल आदि की दुकानें सजी थी, जहां लोगों ने खरीददारी की। गऊघाट मेले में सिटी कोतवाली क्षेत्र के ड््यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए। वहीं कमर्जी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस पुल के दूसरी ओर अपने थाना की सीमा पर पूरी मुस्तैदी से जमी रही जिससे सभी व्यवस्थाएं शांति पूर्ण रहीं। मेला क्षेत्र मेंं महिला पुलिसकर्मियों की संख्या भी काफी नजर आई।
मेलों में जहां एक ओर ससुराल व मायके वालों में मेल-मिलाप का दौर चलता रहा वहीं नौजवानों ने भी इन मेलों में खूब लुत्फ उठाया। मेलों में झूलों का भी लोगों ने आनंद उठाया। मकर संक्रांति पर विशेष महत्व रखने वाले गन्ने का भाव आसमान पर रहा, फिर भी लोगों द्वारा इसकी जमकर खरीदी की गई। मेले से लौटने वाले लोगों के हाथों में गन्ना जरूर दिखा। इन मेलों में महिलाओं व बच्चों ने भी आनंद उठाते हुए जमकर खरीददारी की। जिसमें बच्चों द्वारा खिलौनों को विशेष महत्व दिया गया। सोन नदी के पोस्ता घाट में भी मेला का आयोजन किया गया। इन मेलों में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। लोग सुबह से ही सोन नदी में स्नान करने के लिये रवाना हो चले थे। यह दौर दिन भर चलता रहा।

मझौली अंचल में सजा मेला
मकर संक्रांति पर आज मझौली अंचल की पवित्र नदी तटों पर मेला का आयोजन किया गया। नगर परिषद मझौली के पूर्वी छोर पर स्थित महान नदी के किनारे प्रशिद्ध शिव पार्वती मंदिर के समीप मझौली-मड़वास रोड़ पर लगभग एक किमी. तक मेला सजा हुआ था। दोपहर 2 बजे से मेला क्षेत्र में काफी भीड़ उमड़ पड़ी। यह भीड़ शाम करीब 7 बजे तक काफी ज्यादा बनी रही। इसके अलावा छुहि महान, विजय घाट एवं सेहरा घाट में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। महान नदी के उक्त घाटों में लगे मेले में दूर-दूर से आये लोगों ने स्नान कर गुड़ एवं तिली का दान किया। पुलिस एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सभी मेला क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये थे। मेला क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी चौकसी बनी रही। मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल स्वयं पुलिस बलों के साथ मौजूद रहे। पुलिस द्वारा काफी चौकसी मेला क्षेत्रों में रखी गई थी। जिसके चलते अराजक तत्वों की धमाचौकड़ी नदारद थी।

गोतरा गोपद नदी घाट में एक सप्ताह तक लगेगा मेला
कुसमी ब्लॉक में मकर संक्रांति का त्यौहार परम्परागत रूप से मनाया गया। मकर संक्रांति पर अष्ठभुजी मंदिर के समीप गोपद नदी तट पर मेले का आयोजन किया गया, जो इस वर्ष एक सप्ताह तक चलता रहेगा। वहीं लोग स्नान आदि के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करते हुए दान-पुण्य भी किये। नए चावल से बनी खिचड़ी और तिल से बनी लड्डुओं को भी लोगों ने खाया और वितरित किया। बच्चों ने खिलौने, पतंग, जलेबी, मिठाई, गन्ना खरीदे तो मेलहार मे पहुंचे महिला-पुरुषो ने जरूरत की वस्तुएं खरीदी। बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर मेले का आनंद लेते हुए जमकर खरीददारी किये। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी भूपेश बैस अलर्ट रहे, जिनके द्वारा जगह-जगह पुलिस बल लगाई गई है। मंदिर समिति की ओर से दूलमनाथ गोस्वामी अध्यक्ष, दिनेश शुक्ला बब्बू सचिव, रामलाल गोस्वामी, शिवमूरत विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, रामसुशील शुक्ला कोषाध्यक्ष, पेसा एक्ट अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी कमलेश गुप्ता, पूर्व सरपंच शंकर सिंह, सूरत गोस्वामी, संजय गोस्वामी सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व अमला भी मौके पर मौजूद रहा। भाजपा नेता रमेश पनाडिया, प्रेमलाल जायसवाल, जितेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य लोग भी मेले मे उपस्थित रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री ने चित्रकूट रामवन गमन अनुभूति वाटिका में किये पौधरोपण

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के दौरान मंगलवार को चित्रकूट में वन विभाग द्वारा विकसित श्रीरामवन संस्कृति वन में रामवन गमन अनुभूति वाटिका में पीपल, बरगद और नीम का पौधरोपण […]

You May Like