पवित्र नदियों में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

जिले के सोन एवं गोपद नदियों के तट पर मकर संक्राति के पर्व पर लगा विशाल मेला, पुलिस की रही चाक-चौबन्द व्यवस्था

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 14 जनवरी। मकर संक्राति के पर्व पर आज दिन मंगलवार को जिले के पवित्र नदी सोन एवं गोपद के तट पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। वही पवित्र नदियों में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाते हुये तिल एवं गुड़ का दान भी किया।

मकर संक्राति पर्व के अवसर पर आज ऊर्जाधानी वासियों में भारी उत्साह रहा। सुबह से ही लोगबाग मकर संक्राति पर्व मनाने में जुट गये। गांव व क्षेत्र के आसपास नदियों में आस्था की डूबकी लगाते हुये तिल एवं गुड़ का दान करते हुये मन्नते मांगी। इधर जिला मुख्यालय बैढ़न के समीपी नौगढ़ में भी लोगों ने काचन नदी में स्नान कर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। 14 जनवरी मंगलवार को नौगढ़, पचौर, सिंगरौलिया, जयंत, गड़हरा, अमलोरी, देवरा, जरहां, कचनी, नवानगर, बैढ़न, खटखरी, माड़ा, परसोहर, बरगवां, गड़ेरिया सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने शिकरत की। उधर मेले में लोगों ने मंदिर में भगवान के दर्शन कर मेले का आनंद उठाया। मेला स्थलों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद रही। लेकिन इस दौरान काफी भीड़ पहुंची थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस जवान मेले की निगरानी में लगे रहे। चितरंगी के वर्दी, सरई, माड़ा के पड़खुरी व नौगढ़ सहित ग्रामीण अंचल के कई स्थानों पर पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहा। वहीं चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस तैनात रही और कड़ी सुरक्षा के बीच मेले में पुलिस का निगरानी रहा।

आस्था की डूबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नतें

सोन एवं गोपद नदी संगम तट वर्दी एवं फुलकेश-गांगी में श्रद्धालू पहुंच आस्था की डूबकी लगाएं। वही वर्दी में आयोजित विशाल मेले का लोगों ने लुफ्त भी उठाया। मकर संक्रांति के पर्व पर गुड़ और तिल का विशेष महत्व होता है। मेले में आए दर्शनार्थियों ने लाई, गुड, तिल और ज्वार के लावे के बने लड्डओं को भगवान शंकर को भोग लगाकर प्रसाद बांटा। मंदिर के पुजारी ने लोगों को पूजा अर्चना कराई व रक्षा सूत्र बांधे। मेले में गन्ना खरीदने के लिए लोग लालायित रहे। गुड़ की मिठास से बनी जलेबी मेले में चारों ओर अपनी सुगंध बिखेरती रही। मेले में पहुंचे लोगों ने खरीदारी करते हुए मेला का लुत्फ उठाया है।

सुरसुराई के गोपद नदी के तट पर लगा मेला

जिले के सरई तहसील अंतर्गत सुरसुराई घाट मे नदी किनारे मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित वार्षिक मेला अपनी पारंपरिक गरिमा और उल्लास के साथ लगा हुआ है जो अगले 15 दिनों तक चलता रहेगा। यह मेला जो क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक आस्था का प्रतीक है, श्रद्धालुओं और आगंतुकों की भारी भीड़ से गुंजायमान रहा। घाट पर स्थित पवित्र स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने आराध्य देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले में सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का मनोहारी संगम देखने को मिला। लोकगीतों और नृत्य-नाटिकाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

Next Post

हिन्द महासागर की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहे नौसेना: रक्षा सचिव

Tue Jan 14 , 2025
नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने हिन्द महासागर के भू-राजनीतिक परिदृश्य की बदलती चुनौतियों के समाधान के लिए उच्च स्तर की युद्ध तैयारी और परिचालन सतर्कता बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि श्री सिंह ने […]

You May Like