अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले 11 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की ।

अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना पदमनगर के आरोपी आबेश पिता शब्बीर मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मोघट थाने के पीछे खण्डवा के कब्जे से एक आधी भरी हुई ओफिसर च्वाई अंग्रेजी शराब का बाटल व एक डिस्पोजल गिलास, पानी की बाटल तथा चखने का पेकेट जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी अनवर पिता मजीद खान उम्र 44 साल जाति मुसलामन निवासी रामेशवर टेकडा रेल्वे पटरी के पास खण्डवा के कब्जे से एक आधी भरी हुई ओफिसर च्वाई अग्रेजी शराब का बाटल व एक डिस्पोजल गिलास, पानी की बाटल तथा चखने का पेकेट जप्त किया गया जप्त कर कार्रवाई की गई। थाना पंधाना के आरोपी के कब्जे से 10 ली. कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500 रुपये की जप्त की गई। आरोपी बंशीलाल पिता जामसिह वास्कले उम्र 40 साल नि. बलखड के कब्ज से 21 क्वा देशी प्लेन मदिरा शराब कीमती 1470 रुपये की जप्त की गई। आरोपी सदा पिता जामसिह भिलाला उम्र 45 साल नि.काकरिया के कब्ज से 15 क्वा देशी प्लेन मदिरा शराब कीमती 1050 रुपये की जप्त की गई। आरोपी सुनिल पिता चिंतामन धोपे उम्र 35 साल नि.रुस्तमपुर के कब्जे से 8 ली कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 800 रुपये की जप्त की गई।

थाना जावर के आरोपी सुरेश पिता मंशाराम मोरे उम्र 42 साल जाति भील निवासी ग्राम बेनपुरा डोंगरी के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 11 लीटर कीमती 1100 रुपये की जप्त की गई। थाना पिपलोद के आरोपी गेंदालाल पिता तिरमल जाति बारेला उम्र 28 साल निवासी गांधवा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1200 रूपये की जप्त की गई।

थाना किल्लौद के आरोपी कान सिंह पिता जवाहर सिंह जाति बंजारा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम धनवानी के कब्जे से हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500 रूपये की जप्त की गई। आरोपी आकाश पिता अमर सिंह जाति बंजारा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बलियापुरा के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1800 रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) एवं 36 बी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Next Post

जिला बनने के सभी मानक करता है सबलगढ़

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   *पंचायत स्तर पर जलाएंगे अलख, आगामी मीटिंग 19 जनवरी को वीरपुर में होगी*   विजयपुर। सबलगढ़ को जिला बनाए जाने की मांग 2 दशक वसे की जा रही है। इसके पहले श्योपुर जिला बनने से पूर्व […]

You May Like