अनियमितता मिलने पर 2 प्राचार्य, 2 शिक्षकों को नोटिस

जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे मझौली विकासखंड के स्कूल
जबलपुर: जिले की शिक्षा में गुणात्मकता लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। शुक्रवार को उन्होंने मझौली विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी बडखेरा, पौंडा,शासकीय कन्या उमावि मझौली तथा सीएम राइज विद्यालय मझौली का निरीक्षण किया ।  निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा 2 प्राचार्य एवं 2 शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब मांगा है।

इसके अलावा एक प्यून राकेश कुमार रॉवर लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित पाया गया।जानकारी के अनुसार शास.उच्?च.म.वि. बरगी बडखेरा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षकों के द्वारा प्रभावी ढंग से पढ़ाया नहीं जा रहा है,जिससे बच्चों को पढ़ाई में रुचि कम होती है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों बच्चों को महत्वपूर्ण प्रश्न बताए, रिवीजन को व्यवस्थित किया जाए। शाउमवि पौड़ा में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि बच्चों को गृहकार्य कम दिया जा रहा, बच्चों को कॉपियां विधिवत चेक नहीं पाई गई। स्कूल में गाइड का प्रयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मझौली बीईओ सहायक संचालक अतुल चौधरी भी साथ में थे।

डेली डायरी में लिखा गृह कार्य, वास्तव में नहीं दिया
शास कन्या उमावि मझौली के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षकों के द्वारा बच्चों को होम वर्क नहीं दिया जा रहा है, शिक्षक वीरेंद्र विश्वकर्मा विषय अंग्रेजी के द्वारा डेली डायरी में गृह कार्य देना लिखा है परंतु वास्तव में नहीं दिया गया। इसी प्रकार शिक्षक मुकेश साहू व्याख्याता गणित के द्वारा डेली डायरी एवं स्टूडेंट डेटा रजिस्टर के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। सीएम राइस विद्यालय मझौली में डीईओ ने पालकों से बच्चों की शैक्षणिक स्थिति बता कर सतत संपर्क रहने कहा गया, कमजोर बच्चों की पहचान कर विशेष कक्षाओं हेतु कहा गया।

Next Post

सडक़ किनारे खड़े वाहनों पर लगाया व्हील लॉक

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 15 वाहनों पर कार्यवाही, 7500 रुपए लगाया जुर्माना  जबलपुर: यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए रोजाना ही कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते सडक़ पर वाहनों का आवागमन सुगमता से हो सके। उसी क्रम […]

You May Like