फ्रेजर, ग्लासगो बंगलादेश श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल

सेंट किट्स (वार्ता) ऑलराउंडर चेरी-एन फ्रेजर और अनकैप्ड तेज गेंदबाज जैनिलिया ग्लासगो को बंगलादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले छह सफेद गेंद के मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय महिला टीम में शामिल किया गया है।

19 जनवरी से शुरु होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों और उसके बाद तीन टी-20 मैचों की की सीरीज होगी। सभी मैच सेंट किट्स खेले जायेंगे।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अनुसार अनुभवी ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर के बिना ही खेलेगा, जो अभी भी घुटने की चोट से उबर रही हैं।

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच शेन डेइट्ज ने कहा, “बंगलादेश का दौरा हमारी तैयारी के लिए एक आदर्श समय पर हुआ है। वे एक कुशल टीम हैं और यह श्रृंखला हमें अपनी टीम की गहराई को जांचने और वेस्टइंडीज क्रिकेट के अपने आक्रामक, तेजतर्रार ब्रांड को लागू करने का एक शानदार अवसर है।”

बंगलादेश दौरे के लिए वेस्टइंडीज की एकदिवसीय और टी-20 महिला टीम इस प्रकार है:- हेली मैथ्यूज (कप्तान), शमीन कैम्पबेले (उप-कप्तान), आलियाह एलीने, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेल हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, चेरी एन फ्रेजर और जैनीलिया ग्लासगो।

 

Next Post

कलिंगा लांसर्स ने गोनासिका पर 2-1 से हराया

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राउरकेला, (वार्ता) वेदांता कलिंगा लांसर्स ने गुरुवार को हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के मैच में टीम गोनासिका को 2-1 से हराकर इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आज यहां राउरकेला के बिरसा […]

You May Like