नलखेड़ा, 7 सितंबर. आगर-मालवा क्षेत्र में हो रही बारिश से कुंडालिया डेम और तालाब लबालब भर गया है. इससे आने वाले पूरे वर्ष के लिए जल आपूर्ति की चिंता मिट गई है. वहीं किसान भी खेती की सिंचाई को लेकर निश्चिंत हो गए हैं. लगभग सभी डेम में क्षमता के अधिक मुताबिक पानी जमा हो गया है. कुंडालिया डेम में पानी क्षमता से अधिक होने पर दो गेट शनिवार को खोल दिए गए. इधर डेम का भी वाटर लेवल तेजी से बढ़ रहा है. डेम का वाटर लेवल लगभग 399.05 फीट दर्ज किया गया था, जो शनिवार बढक़र 399.50 फीट पर पहुंच गया था. वहीं डेम में जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. इसकी कुल क्षमता 400 फीट है. कुंडलिया डेम 95 प्रतिशत भरा हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर विभाग की तरफ से डेम के दो गेट खोल दिए गए हैं. वही कुंडालिया डेम के गेट खोलने से पहले ग्रामीण इलाकों व निचले इलाकों में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. गेट को खोलने पर कालीसिंध नदी में पानी का बहाव रहा.
You May Like
-
4 months ago
शिव को भांग पसंद नहीं,व्यसनों से दूर रहें
-
2 weeks ago
राशिफल-पंचांग : 21 सितम्बर 2024
-
6 months ago
राशिफल-पंचांग : 08 अप्रैल 2024