मंत्री शाह की खुली सोच के कारण आदिवासी बच्चे सात समुंदर पार पढ़ेंगे

मुख्यमंत्री जनजाति छात्र प्रोत्साहन व सम्मान कार्यक्रम में होंगे शामिल, खुदिया भी पहुंचेंगे शोक संवेदना व्यक्त करने

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हरसूद विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र खालवा में आ रहे हैं। जनजाति कल्याणमंत्री विजय शाह के अनुरोध पर रविवार को दोपहर 1 बजे उज्जैन इंदौर से खालवा पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री विजय शाह प्रदेश सरकार की ओर से विदेश में पढ़ाई करने जा रहे पांच विद्यार्थीयों एवं आकांक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।

खुद को कभी

बड़ा नहीं समझा

विजय शाह के इसी अंदाज के कारण लोग भी उन्हें चाहते हैं। ऐसा जनप्रतिनिधि जो 20 साल से मंत्री है।फिर भी लोगों के काम के लिए खुद को बड़ा नहीं समझता। ऐसे जनप्रतिनिधि यदि प्रदेश भर में हो जाएं, तो प्रदेश की स्थिति विकास के रूप में कुछ अलग ही छवि लेकर उभर सकती है।

विजय शाह के प्रयासों से आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थी आसाराम पालवी का चयन विदेश यात्रा में पढ़ाई के लिए मंजूर हुआ है। मुख्यमंत्री और मंत्री विजय शाह आसाराम पालवी का भी सम्मान करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खालवा से दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना होकर दोपहर 3 मंत्री विजय शाह के बड़े भाई अजय शाह के निधन पर ग्राम खुदिया उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। दोपहर 3.30 खुदिया सिराली से मुख्यमंत्री श्री यादव उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

 

फाइलें लेकर दफ्तरों में पहुंच जाते हैं

 

आदिवासियों के बीच रहकर आठ बार लगातार इस क्षेत्र से विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले विजय शाह ज्यादा समय इन्हीं अपने लोगों के बीच बिताना पसंद करते हैं। मेधावी आदिवासी बच्चों को सात समुंदर पार तक पढ़ाई के लिए भेजने में सहयोग कर रहे हैं। ऐसे बच्चे खंडवा तक पढऩे आने का पैसा और साहस तक नहीं जुटा पाते। इसके लिए वे मंत्री रहने के बावजूद विभागों और दफ्तरों तक में खुद भी फाइलें लेकर पहुंचने में संकोच नहीं करते हैं।

Next Post

20 पर बाउंड ओवर, 5 आबकारी एक्ट की कार्रवाई

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज खंडवा। पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में कुल 27 गिरफ्तारी वारंट, 3 स्थाई वारंट, 27 जमानती […]

You May Like