ओंकारेश्वर
पवित्र तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर में बुधवार को स्वच्छता पख्वाडा अभियान के अंतर्गत तीर्थ नगरी में साफ सफाई एवं स्वच्छता मिशन की बागडोर आज स्वयं जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संभाली सर्वप्रथम ब्रह्मपुरी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाने के बाद ओंकारेश्वर नगर पत्रकार संघ के तत्वाधान में जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह,, एसडीएम,, शिवम प्रजापति,,जिला जनसंपर्क अधिकारी जूही श्री वास्तव एवं जाएंट कलेक्टर अंशु जवाला,, मुख्य नगर परिषद अधिकारी संजय गीते संत जिन्होंने पर्यावरण के लिए पूरा जीवन लगा दिया का पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह तोमर नगर पत्रकार संघ कार्यालय पुराने बस स्टेण्ड पर पत्रकार संघ के संरक्षक जयप्रकाश पुरोहित,,प्रभाकर केरालकर,,हरीश शर्मा,,ललित दुबे,,सहित नगर पत्रकार संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र चौकसे, उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला,,अर्पण दुबे,,मिश्रीलाल कोरे,, आनंद वर्मा,, दिलीप वर्मा,,आकाश शुक्ला,,घनश्याम महालया,,श्रीमती ममता दुबे,, विजय जैन,,सहित अनेक पत्रकार गण मौजूद रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा पत्रकारों के द्वारा लिखी जा रही खबर पर प्रशासन कार्रवाई करता है और करता रहेगा शासन प्रशासन की खबरों को भी महत्व दिए जाने की बात कलेक्टर ने कहीं समस्याओ को उठाओ वही प्रशासन के अच्छे कार्यों को भी महत्व दो अपने पत्रों के द्वारा नागरिकों को स्वच्छता का सन्देश दे अपील करें की अपने कचरे को दस्टबिन में इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में डाले इधर उधर ना फेंके ओंकारेश्वर प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है यंहा देश के कोने 2 से भक्त आते है वे गंदगी देखकर दुखी होते है।
उनके बीच हमारा अच्छा सन्देश जाना चाहिए।
पत्रकारों ने आश्वासन दिया की स्वच्छता रखने ,,नशा मुक्ति,,अनैतिक कार्यों से बचने के लिए मुहीम चलाएंगे
कार्यक्रम को एसडीम शिवम प्रजापति सहित अधिकारियों ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री जयप्रकाश पुरोहित ने किया आभार पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री देवेंद्र चौकसे ने व्यक्त किया