ट्रेन में चढ़ते समय जेब से 65 हजार का आईफोन चोरी 

भोपाल, 9 नवंबर. भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक की जेब में रखा 65 हजार रुपये कीमत का आईफोन चोरी चला गया. कई अन्य यात्रियों के मोबाइल और पर्स समेत हजारों का सामान चोरी हुआ है. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार हन्नी कुमार सिंह कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. गोरखपुर जाने के लिए वह भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. राप्ती सागर एक्सप्रेस के जनरल कोच मे चढ़ते समय किसी ने उनकी जेब से आईफोन चोरी कर लिया. चोरी गए फोन की कीमत 65 हजार रुपये बताई गई है. इधर गुना निवासी राज खरे भोपाल एक्सप्रेस में इंदौर से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. उज्जैन के बाद वह अपना मोबाइल सीट पर रखकर सो गए थे. संत हिरदाराम नगर स्टेशन आने से पहले उनकी नींद खुली तो सीट पर रखा मोबाइल फोन गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 11 हजार रुपए बताई गई है. इधर अहमदाबाद निवासी अनीता बेन जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस से भोपाल की यात्रा कर रही थी. इस दौरान उनका लेडीज पर्स चोरी चला गया. पर्स में 10 हजार रुपए नकद और अन्य सामान रखा हुआ था. अनीता ने वापस लौटकर अहमदाबाद जीआरपी में केस दर्ज कराया था, जहां से डायरी आने के बाद भोपाल जीआरपी ने असल कायमी कर ली है.

Next Post

चोरी की नीयत से घुसे बदमाश को दबोचा 

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 9 नवंबर. हनुमानगंज इलाके में चोरी की नीयत से घुसे एक बदमाश को परिवार वालों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी नल की टोटियां और अन्य सामान समेट चुका था. जानकारी के […]

You May Like