करदाताओं हेतु सुनहरा अवसर – जलकर में वन टाइम सेटेलमेंट योजना का लाभ उठाने के अंतिम 3 दिन शेष

शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन भी निगम के समस्या टेस्ट काउंटर खुले रहेंगे

इंदौर: राजस्व प्रभारी श्री निरंजन सिंह चौहान एवं जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में शहर के जलकरदाताओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जलकरदाताओं के खातों में वित्तीय वर्ष 2022-23 तक की दर्ज बकाया राशि का 50 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने पर शेष बकाया राशि का समयोजन कर खातों को नियमित करने का निर्णय लिया गया था।

शहर की जल करदाताओं को वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत लाभ प्रदान करने के कम में निगम के समस्त जोनल क्षेत्र के अंतर्गत 100 से अधिक स्थानों पर 25 अगस्त तक जलकर खातों का नियमितिकरण अभियान चलाया जा रहा है।महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जलकर की इस वन टाइम स्कीम का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हुए, आगामी 24 एवं 25 अगस्त को शनिवार और रविवार के दिन निगम के समस्त कैश करदाताओं की सुविधा हेतु खुले रहेंगे, ताकि नागरिक इस योजना का अंतिम दो दिन में भी लाभ उठा सकें।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के जल करदाताओं से
अपील की है कि निगम की वन टाइम सेटलमेंट योजना के इस सुनहरे अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने जलकर खातों को नियमित करें, अन्यथा वन टाइम स्कीम की नियत तिथि (25 अगस्त) पूर्ण होने के बाद बकायादारों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

दमोह शहर, हटा सहित जिले भर में एहतियातन पुलिस व्यवस्था चौकस

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: दमोह. दमोह शहर, हटा सहित जिले भर में एहतियातन पुलिस व्यवस्था चौकस, कलेक्टर -पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में पुलिस प्रशासन अलर्ट,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था नगर में भ्रमण पर,हटा एसडीओपी […]

You May Like