एसयूसीआईसी (सी) का कुम्हरपुरा में प्रदर्शन

महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हिंसा का विरोध
ग्वालियर: कलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ निर्मम रेप व जघन्य बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया, उससे पूरा देश स्तब्ध है।इस घटना के विरोध में एसयूसीआईसी (सी) ने कुम्हरपुरा मुरार में प्रदर्शन किया। एसयूसीआईसी (सी) मुरार प्रभारी नित्या पवार ने कहा कि लगातार सरकारों द्वारा आसानी से परोसी जा रही शराब, नशा व इंटरनेट पर मौजूद पॉर्न वीडियो ऐसी घटनाओं को जन्म देने के लिए जिम्मेदार है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश तब तक नहीं लग सकेगा, जब तक इसका मुख्य कारण शराब, नशा, गंदी फिल्में गंदे गाने व इंटरनेट पर उपलब्ध पोर्न साइट्स को बंद नहीं किया जाएगा।

लेकिन इस देश का दुर्भाग्य है कि आज तमाम सरकारे लगातार इन्हें बढ़ाने का ही काम कर रही है। हम देख रहे हैं कि इस तरह पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है और मासूम महिलाएं- बच्चियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। एक तरफ शिक्षा इलाज बिजली पानी का निजीकरण तथा दूसरी तरफ आम लोग इसके खिलाफ लड़ ना सके, इसलिए उन्हें शराब नशे पोर्नोग्राफी की लत लगाकर उनके अंदर न्यूनतम इंसानियत को भी समाज से खत्म करने का काम यह सरकारे बखूबी कर रही है। इसके खिलाफ आज विशाल जन आंदोलन की जरूरत है। आम लोगों से अपील करते हैं, कि इन तमाम समस्याओं के खिलाफ सडक़ों पर जनांदोलन ही इन समस्याओं से निजात दिला सकती है। इसीलिए इस लड़ाई को मजबूत करे।

Next Post

ग्वालियर-बेंगलुरु फ्लाइट हुई रद्द, स्टार्ट नहीं हुआ विमान, हुआ हंगामा

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सोमवार को रद्द करनी पड़ी। विमान में अचानक खराबी आने की वजह से ऐसा हुआ, जबकि यात्रियों को चेक इन करा दिया गया था। बोर्डिंग पास […]

You May Like