नयी दिल्ली 11 सितंबर (वार्ता) विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने बुधवार को बंगलादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में बुधवार को यहां बंगलादेश के दूतावास पर प्रदर्शन किया और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने जंतर-मंतर से बंगलादेशी दूतावास तक रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और वहां पर हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से सैन्य कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा, “मौजूदा समय बंगलादेश में हिंदू समाज पर लगातार हमले हो रहे हैं, महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार हो रहे हैं। उनके घरों और मंदिरों को तोड़े जाने की घटनाएं सामने आ रही है, जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख देती है।”
विश्व हिन्दू रक्षा परिषद की ओर से बंगलादेश के राजदूत को सौंपे गए ज्ञापन में अल्पसंख्यक हिंदुओं, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी है। इसके साथ ही मंदिरों और हिंदुओं के घरों की मरम्मत करने, हिंदू समुदाय के क्षतिग्रस्त मंदिरों और घरों की तत्काल मरम्मत करवाने, ताकि उनका धार्मिक और सामाजिक जीवन सामान्य हो सके।
ज्ञापन में हिंदू समुदाय के जिन सरकारी कर्मचारियों से जबरन इस्तीफा दिलाया गया था, उन्हें फिर से नौकरी पर रखने, बेसहारा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उन्हें आश्रय देने की मांग की गयी है।
इसके अलवा ज्ञापन में बंगलादेश की सरकार से विस्थापित हिंदुओं के पुनर्वास भारतीय सीमा के समीप एक सुरक्षित क्षेत्र का चयन करने और उन्हें बसाने की मांग की गयी है। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद ने बंगलादेश की सरकार से अ