22 ट्रेने निरस्त, 2 के बदले रूट

जबलपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल में तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य भी किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। यार्ड रिमोडलिंग एंव नॉन इंटलॉकिंग कार्य के दौरान रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो गया जिसके बाद अम्बिकापुर एवं नर्मदा एक्सप्रेस सहित 22 रेलगाडिय़ाँ निरस्त रहेगी।

पमरे से गुजरने वाली  इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस  1 से 12 अक्टूबर 2024 तक, 30 सितम्बर से 11 अक्टूबर   तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस  और 3, 7 एवं 10 अक्टूबर 2024 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस, दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन , गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपूर , गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेने भी अलग-अलग दिनांकमें रद्द रहेगी ।

Next Post

कार्रवाई का फीडबैक लेने पहुंचे डीआईजी ओमती-घमापुर थाने

Wed Oct 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यौन उत्पीडऩ के अपराधियों पर पुलिस का प्रहार,  500 पर शिकंजा  2600 चिन्हित, थाने बुलाकर पूछताछ, प्रतिबंधात्मक कारवाई जबलपुर: यौन उत्पीडऩ में शामिल अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं जिससे आरोपियों में हडक़ंप […]

You May Like