दस्तावेजों में कमियां पाए जाने पर जताई नाराजगी
सुसनेर, 11 सितंबर. बुधवार को आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह सुसनेर विकासखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने शासकीय स्कूलों में निरीक्षण किया. कहीं पर कलेक्टर ने खुद टीचर बनकर के बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया, तो वहीं पर कार्य में लापरहवाही बरतने पर सख्ती से नाराजगी भी जाहिर की.
डग रोड पर स्थित सुसनेर के सीएम राइस स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की समीक्षा की तथा कमियां पाए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की. उसके पश्चात क्लासों का निरीक्षण कर बच्चों व टीचर्स से चर्चा भी की. अंत में कलेक्टर ने लाइब्रेरी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश स्कूल के प्राचार्य नरेन्द्र लोहार को दिया. उसके बाद स्कूल से जाते समय अपने चार पहिया वाहन को रोकर सीएम राइज स्कूल बसों के चालक व परिचालकों से चर्चा कर उन्हें अपने मोबाईल नंबर भी दिए और कहा कि कोई भी परेशानी हो तो सीधे मुझे बताएं. इस अवसर पर सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके, तहसीलदार विजय सेनानी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी व कस्बा पटवारी गोवर्धन शर्मा भी मौजूद रहे.
बच्चों को किया गया पुरस्कृत
बुधवार को ही जिला कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह ने खैराना के प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल तथा खुजरी के सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को टीचर बन कर नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया. साथ ही गणित के कुछ हवाल भी बच्चों से हल करवाए. इस दौरान कलेक्टर के द्वारा स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.