अब हाथी दरवाजे पर रहेगा तीसरी नजर का पहरा

वारदातों को रोकने के लिए दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो के मुंह भी सडक़ों पर करवाए

 

सुसनेर, 8 फरवरी. स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार में चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्ेश्य से लंबे समय से अपने स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में नगर के प्रमुख हाथी दरवाजे पर दोनों और तीसरी आंख से निगरानी की जा रही है.

गौरतलब है कि प्रमुख व्यस्ततम बाजारों में जहां पर घटनाओं की आशंका अधिक है उन इलाकों में संचालित हो रही दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मुंह भी सडक़ों की और करवाए गए हैं, ताकि जब भी कोई वारदात हो तो इन कैमरों के जरिए घटना का खुलासा हो सके. यह सब सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत के प्रयासों से संभव हो पा रहा है. आपको बता दें की सुसनेर पुलिस प्रशासन ऐसे अनेकों आयोजन करता आया है, जिसकी सराहना पूरे नगर में की जाती है. चाहे व गौसेवा का मामला हो या फिर हाइवे पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बेरीकेड्स बनाने का. इसके अलावा वर्तमान में पुलिस प्रशासन के द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से पुलिस के द्वारा वाहनों पर लाल रंग की रेडियम लगाई जा रही है. इससे पूर्व गायों को सडक़ दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम पट्टियां भी बांधी गई थी. पुलिस प्रशासन के द्वारा चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि के समय पेट्रोलिंग भी की जा रही है.

 

यहां भी है सीसीटीवी कैमरों की जरूरत…

 

हाथी दरवाजा के अलावा नगर में अधिकांश जगह ऐसी है जहां पर तीसरी आंख के रूप में सीसीटीवी कैमरो की अत्यंत आवश्यकता है. नगर के आधा दर्जन से भी अधिक सार्वजनिक चौराहों व प्रमुख बाजार सीसीटीवी कैमरे का तीसरी आंख का इंतजार कर रहे हैं. इन क्षेत्रों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरो के अभाव में बदमाश और अज्ञात चोर दिन और रात में कभी भी हाथ साफ कर जाते है. उसके बाद इनको तलाशने की शुरूआत होती है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधा सावर्जनिक रूप से नहीं होने के कारण बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ ही नहीं पाते हैं. जिन लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों व घरों के अंदर व बाहार सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं उनके आसपास जब वारदात होती है तो वे भी भय के कारण अपनी रिकार्डिंग पुलिस प्रशासन को नहीं बताते है. ऐसी स्थिति के चलते कुछ बाजारों में दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरों के मुहं सडक़ों पर करवाए गए हैं.

 

इनका कहना है

नगर में चोरियों की वारदातों को रोकने के लिए प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरो की बहुत आवश्यकता है. पुलिस प्रशासन के द्वारा हाथी दरवाजा पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर के निगरानी की जा रही है. अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रसाय पुलिस द्वारा किया जाएगा.

-केसर राजपूत, थाना प्रभारी, सुसनेर

Next Post

अचानक बढ़ी भीड़ से विन्ध्य की व्यवस्था लडखडाई

Sat Feb 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सडक मार्ग दर्जनों स्थान पर लाँक,रेलवे स्टेशन भी ठसाठस हुआ सतना.कु भ स्नान के लिए अचानक उमड़ी भीड़ ने विन्ध्य की व्यवस्था को लडखडा दिया है.सतना और रीवा के राष्ट्रीय राजमार्गों को कई जगहों पर वाहनों की […]

You May Like

मनोरंजन