इंडिया समूह के नेताओं की बैठक आज

नयी दिल्ली, 01 जून (वार्ता) लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव के बीच शनिवार को यहां इंडिया समूह के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी, जिसमें चुनाव परिणाम के बाद की रणनीति तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

गठबंधन के सूत्रों ने बताया कि बैठक दोपहर बाद तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुलाई गई है। बैठक में गठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी पहले ही राज्य में चक्रवाती तूफान की स्थिति तथा आज हो रहे चुनाव के मद्देनजर बैठक में शामिल नहीं होने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

बैठक के एजेंडे को लेकर श्री खड़गे तथा कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा है कि इसमें सिर्फ चार जून को परिणाम घोषित होने के बिन्दुओं को लेकर मंत्रणा की जाएगी और कार्यकर्ताओं को फार्म 17 सी तथा मतगणना से संबंधित अन्य मुद्दों पर कैसे सतर्क रहना है, सिर्फ इन्ही मुद्दों पर बैठक में विचार किया जाएगा।

Next Post

इजरायली सेना हफ्तों के ऑपरेशन के बाद जबालिया शरणार्थी शिविर से हटी

Sat Jun 1 , 2024
गाजा, (वार्ता) इजरायली सेना उत्तरी गाजा पट्टी में लगभग तीन सप्ताह के सैन्य अभियान के बाद जबालिया शरणार्थी शिविर से हट गई है। यह जानकारी फिलिस्तीन टीवी ने शुक्रवार को दी। गाजा में नागरिक रक्षा एजेंसी ने कहा कि बचावकर्मियों को उस क्षेत्र में बड़ी संख्या में शव मिले हैं […]

You May Like