नशीली सिरप का भण्डारण करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

* चुरहट पुलिस ने 10 हजार रुपए की 59 शीशी नशीली सिरप की जप्त

 

नवभारत न्यूज

चुरहट 14 जून। नशीली कफ सिरफ का अवैध भण्डारण कर विक्रय करने वाले आरोपी को चुरहट पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लगभग 10 हजार रुपये कीमती 59 शीशी नशीली कफ सिरफ जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन/विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानो को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में एक और कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार दिनांक 13 जून 2024 को थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम सुंदरी का सुन्दरलाल गुप्ता अपने पक्के घर में अवैध कफ सिरफ विक्रय हेतु रखा है। थाना प्रभारी चुरहट द्वारा अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर भेजा गया जहां एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुंदरलाल गुप्ता पिता कन्हैयालाल गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सुंदरी थाना चुरहट का बताया जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराया जाकर उसके घर की तलाशी ली गई तो पक्के घर के कोने में एक प्लास्टिक की बोरी में अवैध ग्लूकोड़ कफ सिरफ की 59 नग कीमती लगभग 10 हजार रूपये मिली। जिसके रखने व विक्रय के संबंध में कागजात की मांग की गयी किन्तु किसी तरह के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जिस पर थाना चुरहट द्वारा आरोपी के विरुद्ध ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा, सउनि अखिलेश पटेल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, करण तिवारी, आरक्षक उदय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सट्टा कारोबार पर उज्जैन पुलिस का छापा

Fri Jun 14 , 2024
14.58 करोड़ रुपये के साथ मिली विदेशी मुद्रा, करोड़ों के मोबाइल, लेपटॉप और उपकरण बरामद, मुख्य आरोपी फरार   उज्जैन। सट्टा कारोबार में उज्जैन पुलिस को सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है जो पूरे प्रदेश में अब तक होना सामने नहीं आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही सट्टा खाईवाली […]

You May Like