कार्बन मोनो ऑक्साईड से हुई मौत, गोंदवाली गांव की घटना
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 9 जनवरी। बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदवाली के जीएफ ढाबा में कार्य करने वाले दो श्रमिको की बीती रात अकाल मौत हो गई। दोनों श्रमिको की मौत की वजह बन्द कमरे के अन्दर कोयले की सिकड़ी से उत्पन्न होने वाले जहरीले गैस कार्बन मोनो ऑक्साईड के चपेट में आने से बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सकेती निवासी मिथुन बैगा पिता रामरतन बैगा उम्र 18 वर्ष एवं बबुन्दर बैगा पिता जगजीवन बैगा उम्र 16 वर्ष बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली गांव स्थित केजीएफ ढाबा में बतौर श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे और ढाबा के ऊपर कमरे में निवासरत भी थे। बीती रात दोनों श्रमिक मिथुन एवं बबुन्दर एक ही बन्द कमरे में कोयले की सिकड़ी जलाकर सो रहे थे कि दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आज सुबह आज ढाबा संचालक एवं स्टाफ पहुंचा और उक्त श्रमिको का कमरे का दरवाजा बन्द था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद न खुलने पर आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा तो दोनों श्रमिक मृत हालत में पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर टीआई शिवपूजन मिश्रा हमराह के साथ घटना स्थल पहुंच मुआयना करते हुये शव को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय बैढ़न के लिए रवाना किया। प्रथम दृष्टया में उक्त दोनों श्रमिको की मौत कार्बन मोनो ऑक्साईड के चपेट में आने से हुई है। कमरे के अन्दर कोयले की सिकड़ी मिली है। फि लहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
००००००
एसपी एवं एसडीओपी ने स्थल का किया मुआयना
गोंदवाली गांव के ढाबा के ऊपर फस्ट फ्लोर के एक बन्द कमरे में दो ढाबा में काम करने वाले श्रमिको की मौत होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फ ैल गई। बरगवां टीआई ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मोरवा केे के पाण्डेय को दिया। जहां एसपी व एसडीओपी भी आज सुबह घटनास्थल पहुंच जायजा लिया। इस दौरान मौजूद लोगों से कहा कि कोयले के जलने से जहरीली गैस निकलती है। बन्द कमरे में इसे कभी भी नही रखना चाहिए। यह गैस जानलेवा है। इसीलिए सभी को इससे बचना चाहिए।
०००००
इनका कहना
सूचना मिली थी कि बरगवां थाना अंतर्गत गोंदवाली में एक ढाबा है। उसी के ऊपर फस्ट फ्लोर में श्रमिको को रूकने की व्यवस्था है। रात में सोते समय सिकड़ी को कमरे में रख लिये थे। कार्बन मोनो ऑक्साईड के जहरीली गैस के चलते दोनों श्रमिको के मौत की पुष्टि हुई है। मैं स्वयं स्थल का मुआयना किया था।
मनीष खत्री
एसपी, सिंगरौली