नयी दिल्ली 19 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लॉकहीड मार्टिन की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की परिकल्पना को साकार करने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।
लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम टेक्ले ने कल श्री मोदी से मुलाकात की।
श्री मोदी ने एक्स पर यह जानकारी देते हुये कहा “ लॉकहीडमार्टिन के सीईओ जिम टेक्ले ने श्री मोदी से मुलाकात की।
लॉकहीड मार्टिन भारत-अमेरिका एयरोस्पेस और रक्षा औद्योगिक सहयोग का एक प्रमुख साझेदार है। हम ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में इसकी प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं।”