छत्तीसगढ़ बम लगाने के प्रयास में दो माओवादी गिरफ्तार

सुकमा 07 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले मे तलाशी अभियान पर निकले जवानों को निशाना बनाने की साजिश सुकमा में बेनकाब हुई है।

पुलिस ने बम लगाने वाले दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों माओवादियों ने 28 दिसंबर को बम प्लांट किया था। 15 किलो के दो बमों को नक्सलियों ने गोरगुंडा और पोलमपल्ली के बीच लगाया था। पुलिस को बम लगाए जाने की खबर मिल चुकी थी।

पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया पुलिस ने जिन दो माओादियों को आज गिरफतार किया है उनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है! पकड़े गए दोनों माओवादियों ने पुलिस की पूछताछ में बम प्लांट किए जाने का आरोप स्वीकार किया है। दोनों ने पुलिस के सामने ये कबूल किया कि बम को जगरगुंडा मार्ग पर लगाया था।

नक्सलियों की साजिश थी कि जब जवान वहां से गुजरें तो उसमें विस्फोट कर दिया जाए। बमों को निष्क्रिय किए जाने के बाद से ही पुलिस बम लगाने वालों की तलाश कर रही थी।

 

Next Post

पाकिस्तान पर दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना

Tue Jan 7 , 2025
केपटाउन, 07 जनवरी (वार्ता) पाकिस्तान पर न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान को निर्धारित समय से पांच ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। आईसीसी के नियमों के अनुसार पाकिस्तान […]

You May Like