
ग्वालियर। आठ सूत्रीय मांगों लेकर म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस ने मंगलवार को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण दीपक पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्रमोन्नति में छूटे गये शिक्षकों के आदेश जारी करने, डीए-एरियर भुगतान करने, परामर्शदात्री बैठक आयोजित करने, लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने, एनपीएस कटोत्रा की गुमशुदा राशि के लिए आवश्यक कार्यवाही करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। संयुक्त संचालक ने सभी मांगों का शीघ्र निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में कर्मचारी कांग्रेस के उप प्रांताध्यक्ष रवीन्द्र त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष शिवकुमार द्विवेदी, जिला सचिव सुनील पटेरिया, अजय श्रीवास्तव, केके अवस्थी, ब्रजेश शर्मा, अवधेश शर्मा, ईश्वरलाल शुक्ला, राकेश मिश्रा आदि शामिल थे।
