
सीहोर, 07 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नपलाखेड़ी ग्राम पंचायत में पदस्थ बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को आज लोकायुक्त पुलिस ने पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस भोपाल के अनुसार देवनारायण रघुवंशी से ट्रांसफार्मर चालू रखने के एवज में जूनियर इंजीनियर मनोज यादव को यह रिश्वत लेते पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता देवनारायण रघुवंशी ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बंद करने की धमकी जेई मनोज यादव पिछले एक साल से दे रहे थे। जब उनसे बात हुई तो उन्होने 30 हजार रूपए की मांग की। इसके बाद 15 हजार रूपए में कार्रवाई नहीं करने का सौदा तय हुआ।
इसके बाद देवनारायण ने इसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल से की। जांच के बाद शिकायत सही पाई गयी। कार्रवाई के दौरान जेई को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
