दुर्घटनाग्रस्त कार के पार्ट्स ले गए चोर

जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत सुकरी मंगेला के पास दुर्घटनाग्रस्त कार के पार्ट्स चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने बताया कि अजय कुमार कुर्मी 33 वर्ष निवासी ग्राम खिन्नी थाना गोसलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एकीकृत माध्यमिक शाला कंजई इंद्राणा में अतिथी शिक्षक के रूप में कार्य करता है.

वह अपनी बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 जेडक्यू 0372 को चलाते हुये जबलपुर से सिवनी जा रहा था सुवह लगभग 8-30 बजे जैसे ही सुकरी मंगेला के पास पहुंचा उसी समय सामने अचानक गाय आ गयी जिसे बचाने के चक्कर में उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर रोड़ के नीचे गड्डे में गिर गयी थी आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया, जिस कारण कार वहीं छोडक़र वापस जबलपुर चला गया था। कार के पार्ट्स चोर चुराकर ले गए है।

Next Post

सांस्कृतिक समृद्धि का स्त्रोत है बहुरंगी कलाएं

Tue Jan 7 , 2025
Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like