नयी दिल्ली 06 जनवरी (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को कर्नाटक में श्री क्षेत्र धर्मस्थल की यात्रा पर रहेंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री धनखड़ सात जनवरी को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के श्री क्षेत्र धर्मस्थल मंजूनाथ स्वामी मंदिर की यात्रा करेंगे। इस दौरान उप राष्ट्रपति श्री क्षेत्र धर्मस्थल में मेगा क्यू कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन और वर्ष 2024-25 ज्ञानदीप कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
