बिधूड़ी के आवास पर युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता)  दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर आपत्तिजनक बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश बिधूड़ी के आवास के बाहर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी युवाओं को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा कि श्री बिधूड़ी का बयान अत्यधिक आपत्तिजनक है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। बदतमीजी और बदजुबानी रमेश बिधूड़ी की आदत है, लेकिन इस बार उन्हें यह आदत महंगी पड़ेगी और कालकाजी विधानसभा की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, “रमेश बिधूड़ी का श्रीमती वाड्रा के संदर्भ में दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है और इस घटिया सोच के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जब तक श्री बिधूड़ी माफ़ी नहीं मांगते, युवा कांग्रेस उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।”

Next Post

भाजपा में गाली देना ही सबसे बड़ी योग्यता: आप

Mon Jan 6 , 2025
नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी पर कालकाजी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि भाजपा में गाली देना ही सबसे बड़ी योग्यता है। आम आदमी पार्टी के […]

You May Like