आधा दर्जन टूव्हीलर, दो ट्रक, कार को कुचला, चार घायल, मची भगदड़
जबलपुर:बरेला थाना अंतर्गत शारदा मंदिर के समीप नेशनल हाइवे 31 में एक बेकाबू ट्रक ने कोहराम मचाया। आधा दर्जन टूव्हीलर, दो ट्रक, कार समेत राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में चार लोग घायल हुए है जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरा-तफरी एवं भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गइ थी। वहीं ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया।
बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शारदा मंदिर के समीप शाम सात बजे ट्रक क्रमांक यूपी 95 टी 4848 का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक तरीके से वाहन चलाते हुए आया और आधा दर्जन टूव्हीलर, कार समेत दो ट्रकों को टक्कर मार दी। जिससे सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे से अफरा-तफरी मच गई लोग जान बचाकर यहां वहां भागे। इस दौरान ट्रक ने लक्ष्मण बैगा, काजू पटेल को कुचल दिया जिससे दोनों को गंभीर चोटें आ गई। ट्रक चालक वाहन को छोडक़र फरार हो गया। ट्रक मेंं लोहे से लोड हैं जिसे जब्त करते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर की कार ले चुकी है दो की जान
अंधी रफ्तार पर पुलिस-प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है जिसके चलते हर दिन सडक़ हादसे हो रहे है और लोग जान गंवा रहे है। दो दिन पहले ही विजय नगर थाना एसबीआई चौक में डॉक्टर संजय पटेल की कार दो लोगों की जान ले चुकी है। जबकि चार को गंभीर रूप से घायल कर चुकी है।
