423.05 करोड की लागत से 99.82 किमी के रोड से जुडेगें झाबुुुआ-रतलाम 

झाबुुआ। विकास निरंतर चलने वाली वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पूरी अंचल के निवासियों के साथ ही आवागमन की की सुवधा भी बेहतर होती है। झाबुुआ जैसे अंचल को निकटवर्ती रतलाम जिले कों टू-लेन जिसकी चौडाई 10 मीटर होगी से जोडने के लिये प्रदेश की मोहन सरकार से 99.82 किमी की स्वीकृति प्राप्त हो जाने से उक्त रोड फूलमाल से रतलाम तक सीधा जुड जावेगा। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया नंे बताया की रतलाम-झाबआ मार्ग जिसकी कुल लंबाई 99.82 किमी होकर प्रदेश सरकार के राजपत्र में इसे राज्य राजमार्ग घोषित किया हुआ है। वर्तमान में उक्त मार्ग इंटरमिडियेट लेन से 5.5. मीटर चौडाई का है। सुश्री भूरिया ने बताया कि उक्त मार्ग टू-लेन पेड शोल्डर के 10 मीटर चौडीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य किये जाने की स्वीकृति पूर्व में ही जारी हो चुकी है। उक्त मार्ग के चौडीकरण एवं पुनर्निमाण कार्य की डीपीआर बनाये जाने के लिये कंसलटेंट मेसर्स आईकांस इंती, प्रालि भोपाल को डीपीआर कंसलटेंट नियुक्त किया जा चुका है। सुश्री भूरिया केे अनुसार उक्त रोड रतलाम जिले के सालाखेड़ी, करमदी, तितरी, कुआझागर, मूंदडी, पलास, रानीसिंह तथा झाबुुुआ जिले के घुघरी, मोर, गंगाखेड़ी, करवड़, तेजपुरा, गोंदाडिया, छोटी गेहंडी, छायन पश्चिम, बामनिया, सातेर, खवासा, सागवा, गुलरीपाड़ा, सुजापुरा, कोटड़ा, धामनी, चेनपुरी, थांदला, नोंगावा, सजेेली, अगराल, घोसलिया, मेघनगर, नवापाड़ा, अंतरवेलिया, अमरपुरा, उदयमाल, फूलमाल तक जोडेगा। उन्होने बताया की मार्ग में 6 बडे पुलिया, 18 छोटें पुलिया, सब कलवर्ट एवं बाक्स कलवर्ट 38 तथा 137 एचपीसी का निर्माण कार्य भी साथ होगा। मप्र सड़क विकास निगम द्वारा 11 मार्च 2024 को एनडीबी योजना अंतर्गत उक्त मार्ग का टू-लेन मय पेव्ड शोल्डर मंें कार्य हेतु निविदा आमंत्रित की गई हैं। जिसके अनुसार रतलाम-झाबुआ मार्ग की कुल अनुमानित लागत 423.05 करोड़ हैं। सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री यादव को उक्त सडक निर्माण की स्वीकृति पर पूरे अचंल की जनता की ओैर से धन्यवाद ज्ञानित किया है।

5 झाबुआ-3- मंत्री निर्मला भूरिया

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

Sun Jan 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   मास्टर ट्रेनर तैयार करने की योजना बनाएं – मुख्यमंत्री   नव भारत न्यूज   इंदौर । नमो ड्रोन दीदी जैसी योजना से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली है। नवीन तकनीकों को अपनाने में भारत […]

You May Like