भिण्ड: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने साइबर क्राइम के प्रति जन जागरूक अभियान चलाया। इसके लिए एसबीआई बैंक की ग्वालियर रोड स्थित मुख्य बैंक शाखा के प्रबंधक अजेंद्र प्रताप सिंह ने बाहर से टीम बुलाकर आमजन को साइबर अपराध के लिए जागरूक कराने शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया। इस नुक्कड़ नाटक के जारी साइबर ठगों से सचेत रहने का संदेश दिया गया।
स्टेट बैंक ने शहर के बस स्टैंड, लहार चुंगी, इटावा रोड व अटेर रोड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर साइबर धोखाधड़ी जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान जनता को इस खतरे के प्रति सचेत करने तथा घोटालेबाजों द्वारा अपनाई जा रही विभिन्न कार्यप्रणाली के प्रति सचेत करने तथा लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया। आयोजित इस अभियान में बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
जागरूकता अभियान में जनता के सभी वर्गों की उत्साहजनक भागीदारी देखी गई। धोखाधड़ी वाले कॉल और संदेशों की बढ़ती प्रवृत्ति के बारे में जागरूकता फैलाने के बैंक के प्रयासों की सराहना की गई। एसबीआई ने कहा कि स्थानीय मुख्यालय के कई अधिकारियों ने भी जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया और जनता को सतर्क रहने तथा टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करके ऐसी घटनाओं की सूचना देने के लिए कहा