ग्वालियर। अवैध उत्खनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और जहां भी अवैध उत्खनन होते हुये पाया जायेगा उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने और मिलावटखोरों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई की जायेगी। यह बात जिले की नई कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज पत्रकारों से चर्चा में कही।
श्रीमती रूचिका चौहान पदभार सम्हालने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुई और अपनी प्राथमिकतायें बताई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि जिले में अवैध उत्खनन पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी और जिस क्षेत्र में भी अवैध उत्खनन होता हुआ पाया गया उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि खाघ पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये मुहिम चलाई जायेगी। वहीं भूमाफियाओं के खिलाफ भी शासन की मंशानुसार कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि विस्फोटक पदार्थों के गोदामों का निरीक्षण कर लाइसेंसों की जांच की जायेगी और नियमों का उल्लंघन मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कर गोदाम सील किये जायेंगे।