उदय नगर मुख्यालय पर तीन प्रमुख कार्यक्रमों के जरिए आम नागरिकों स्कूली छात्राओ और लाडली लक्ष्मियों को मिली सोगात

बागली:उदय नगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक समुचित योजना का लाभ मिले इसी संकल्प के साथ बागली विधायक मुरली भंवरा ने उदय नगर सरपंच विजेंद्र सिंह दांगी की मांग पर स्वच्छता अभियान योजना के तहत विधायक निधि से कचरा वाहन उपलब्ध करवाया दूसरी ओर बहु प्रतीक्षित साइकिल वितरण समारोह में दूरस्थ अंचलों से आने वाली कक्षा नवी की छात्राओं तथा कक्षा छठी की छात्राओं को शासन की योजनाअनुरूप साइकिल वितरित की महत्वपूर्ण तीसरी मांग को पूरा करते हुए उदय नगर वार्ड क्रमांक 1 में आंगनवाड़ी भवन का भूमि पूजन करते हुए विधायक कहा कि उदय नगर तहसील सभी प्रकार की सुविधाओं की पात्रता रखती है।

स्थानीय ग्राम पंचायत और सरपंच के सहयोग से आने वाले वर्षों में उदय नगर मुख्यालय भी सर्व सुविधा युक्त पंचायत रहेगी। कार्यक्रम में सीता वन मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल मंडी उपाध्यक्ष जीवन सिंह दांगी सामाजिक कार्यकर्ता आनंद जैन नितिन सोनी नितेश माहेश्वरी राजा राम मौर्य किशन सोलंकी जाम सिंह रावत सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे उदय नगर में स्कुली साइकिल वितरण कार्यक्रम में संबंधित स्कूलों के शिक्षक वही आंगनबाड़ी भवन भूमि पूजन में महिला बाल विकास अधिकारी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही। सभी कार्यक्रम जन हितेषी कार्यक्रम होने से उदय नगर में चर्चा का विषय रहा। लोग कह रहे थे कि अब उदय नगर का विकास होने से कोई नहीं रोक सकता सरपंच और विधायक को मिलकर डबल इंजन सरकार में विकास जल्द होंगे।

Next Post

ट्राफिक बाधित करने वालों पर चालानी कार्रवाई

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निर्धारित स्थल पर वाहन पार्किंग के निर्देश इंदौर:कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर शहर में यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है. राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अमले द्वारा […]

You May Like