अभियान आस्था के तहत मनाया 92 वाँ जन्म दिवस
जबलपुर। आस्था अभियान के तहत डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी ने सिविल लाइन थाना अंतर्गत पवित्र अपार्टमेंट निवासी श्रीमती अचम्मा जॉन का 92 वा जन्मदिवस जन्म उनके निवास पर जाकर मनाया एवं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। श्रीमती अचम्मा जॉन के पुत्र बोबन जॉन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया से जूनियर वक्र्स मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुए हैं जॉन दंपति सिविल स्थित निवास मैं अपनी 92 वर्षीय मां के साथ रहते हैं श्री बोबन जॉन के पुत्र एवं पुत्री नौकरी के कारण दूसरे शहर में रहते हैं।
विदित हो कि डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर रहते हुए आस्था अभियान चालू किया था। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनके बच्चे किसी नौकरी या व्यवसाय के कारण विदेश या देश के ही किसी अन्य शहरों में रह रहे हैं ऐसे वरिष्ठजनों को एकाकीपन का एहसास ना हो यही मंशा रखते हुए यह अभियान श्री विद्यार्थी द्वारा चलाया जा रहा है।
दंपति हो गए प्रसन्न
पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विद्यार्थी के अचानक उनके घर पहुंचने से जॉन दंपति बहुत अधिक प्रसन्न हुए, दंपति द्वारा वरिष्ठजनों के सम्मान में चलाए जा रहे आस्था अभियान की बहुत अधिक प्रशंसा की गई। श्री विद्यार्थी द्वारा वरिष्ठजनों के को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बताया गया तथा उनके स्वास्थ्य आदि के विषय में जानकारी ली गई एवं किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर सहयोग का आश्वासन दिया गया।