सहेली के भाई ने लगाई लाखों की चपत अमानत में ख्यानत का प्रकरण हुआ दर्ज

जबलपुर। पुणे में जॉब कर रह रही एक युवती को उसकी सहेली के भाई ने लाखों की चपत लगा दी। जिसके बाद पीडि़ता के पिता ने शहर के बेलबाग थाने में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी हैं।

पुलिस के मुताबिक कुसुम शेख पति शेख ग्यारसी 50 वर्ष निवासी महिला पॉलीटेक्निक परिसर बेलबाग ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह कला निकेतन पालीटेक्निक कॉलेज में स्टोर कीपर के पद पर वर्ष 1997 से पदस्थ हैं, वर्ष 2016-2017 में उसने बजाज फायनेंस कम्पनी गोलबजार से लगभग 11 लाख रूपये का होम लोन लिया था वर्ष 2023 में लगभग 2 लाख रूपये बचा था उसने गोलबजार फायनेंस कम्पनी में जाकर अपना फोर क्लोजर करने को कहा एवं 2 लाख रूपये केश देन को कहा तो फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी ने पुणे मेन ब्रांच में पैसा जमा करने कहा तो उसकी बेटी तनवी शेख जो कि पुणे में लगभग एक वर्ष से जॉब कर रही थी जिसकी सहेली का कजिन भाई शेख ताहिर जो कि पुणे में ही रहता है से एचडीएफसी बैंक के खाता में उसने 11 मई 23 से 17 मई 23 के बीच फोन पे के माध्यम से 2 लाख 20 हजार रूपये डाले एवं बोला कि पुणे की बजाज फायनेंस की मेन ब्रांच में पैसे डालकर उसका होम लोन में पेैसा जमाकर फोर क्लोजर करवा दे लेकिन शेख ताहिर ने दिये हुये पैसों को बैंक में न डालकर स्वयं के उपयोग में ले लिया।

Next Post

गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत करमेता निवासी एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि श्रीमती राखी […]

You May Like