मंदसौर ,02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जांच कर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
श्री देवड़ा ने यहाँ कलेक्टर कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जांच कर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। यह बैठक महिला बाल विकास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इस बैठक में बताया गया कि ग्राम हनुमंतिया में एक लाख से अधिक पौधे लगाए। लेकिन धरातल पर बहुत कम पौधे जीवित अवस्था में है। इसके लिए जांच दल बनाएं। जांच दल जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। पौधे अधिक से अधिक जीवित रहे इस पर कार्य होना चाहिए। जिला अस्पताल में अधिक से अधिक पदों की भर्ती हो इसके लिए कार्य किया जाएगा। कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य करें।
इस बैठक में प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि जिले का विकास लगातार सकारात्मक तरीके से हो रहा है। सभी समन्वय के साथ कार्य करें, जिससे जिला निरंतर प्रगति करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन का कार्य लगातार चलने दें। फसल खराब क्रॉप कटिंग का कार्य पारदर्शी तरीके से किया जाए। बैठक में दो सड़कों का प्रस्ताव भी रखा गया। इसमें पहला प्रस्ताव रोड रिंग पशुपतिनाथ मंदिर से नालछा माता होते हुए फोरलेन को कनेक्ट करेगा जबकि दूसरा प्रस्ताव 21 किलोमीटर के मंदसौर रिंग रोड का है।