मुरैना में ठंड और घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित

मुरैना, 04 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में कड़ाके की ठंड के साथ ही आज घना कोहरा छा जाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

सूत्रों के अनुसार मुरैना जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही आज यहाँ घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहनों के पहिए थम गए। दृश्यता करीब पचास मीटर रही। कल तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी, लेकिन आज सुबह जैसे ही लोगों की आंखें खुली तो कोहरे का कहर देखने को मिला। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर घना कोहरा छाए होने के कारण ट्रकों को कतारबद्ध कर निकाला जा रहा है। मुरैना जिला मुख्यालय सहित अनुभाग स्तरों पर भी कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि इससे सरसों ओर गेहूं की खेती को फायदा होगा।

 

 

Next Post

मोदी की ओर से अजमेर ख्वाजा की दरगाह में पेश की चादर

Sat Jan 4 , 2025
अजमेर 04 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शनिवार को 11वीं बार चादर चढाई गई। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरण रिजिजू ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से ख्वाजा के सालाना उर्स के मौके पर दरगाह में […]

You May Like