
डेढ़ महीने बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
भोपाल, 3 जनवरी. शाहपुरा इलाके में रहने वाले एक बदमाश ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर पति और बच्चों को मारने की धमकी दी. उसने जब दोबारा से महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला तो महिला परिवार के साथ अपने मायके चली गई. मायके वालों की समझाईश पर करीब डेढ़ महीने बाद पीडि़ता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय महिला एक दुकान चलाती है. इस दुकान पर अमन करोसिया नामक युवक का आना-जाना था. वह आपराधिक प्रवृत्ति का है. दुकान पर आने के कारण महिला की उससे बात हो जाती थी. इस दौरान महिला पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा. महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है, बावजूद इसके वह शादी करने के लिए अड़ा रहा. बीती 15 अक्टूबर को अमन उसे जबरन अपने साथ घर ले गया और दुष्कर्म किया. उसके बाद किसी को बताने परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी. पीडि़ता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी तो पति ने उसे दुकान पर नहीं आने की समझाईश दी. इस पर वह उसे धमकाने लगा. परेशान होकर महिला परिवार को लेकर अपने मायके सीहोर चली गई. वहां उसने मायके वालों को घटना की जानकारी देते हुए वापस नहीं लौटने की बात बताई. मायके वालों की समझाईश के बाद पीडि़ता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
