इंदौर:नगर निगम रिमूवल दस्ते ने आज आईडीए के योजना से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की. इस दौरान दुकानें, ढाबे, मकान का अतिक्रमण हटाया गया.नगर निगम रिमूवल दस्ते द्वारा आज इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना 97/ 4 में शामिल भूमि रेतीमंडी चौराहे पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई.
निगम ने इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित लगभग 40 स्थाई दुकान, 15 अस्थाई दुकान, 5 घरों एवं 3 ढाबों को हटाया गया. कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, निगम भवन अधिकारी एवं रिमूवल दस्ते के कर्मचारी के साथ राजेंद्र नगर थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे.
