सडक़ दुर्घटना में दो युवको की मौत

नवभारत न्यूज

रीवा, 2 जनवरी, जिले के जवा कस्बे में गुरुवार को सडक़ दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की मौत उपचार के दौरान हो गई. दोनों युवक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. अनूप कोल ऋषि कोल के साथ गया हुआ था.

कार्यक्रम में वापस लौटते हुए दोनों सडक़ हादसे का शिकार हो गए. ऋषि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अनूप की मौत संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना की वजह पता लगाई जा रही है. जवा थाना प्रभारी ने बताया कि सडक़ दुर्घटना गाड़ी के अनबैलेंस होने की वजह से हुई. गाड़ी स्पीड में थी,जिस वजह से चोट ज्यादा लगी. एक युवक मौके पर ही मृत हो गया था. दूसरे युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया था. परिजन दिनेश कोल ने बताया कि बाइक सवार युवक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद निकले थे. उनके सडक़ दुर्घटना में शिकार होने का पता तब चला जब हमें जवा चौकी से फोन आया.

Next Post

तेंदुए का संदिग्ध अवस्था मिला शव

Thu Jan 2 , 2025
पन्ना ब्यूरो आज 2 जनवरी को वन मण्डल उत्तर पन्ना के वन परिक्षेत्र पन्ना की बीट बहेरा के कक्ष क्रमांक पी-456 में सकरिया खुदारे हार नामक स्थल में ताजा मृत तेन्दुआ का शव पड़ा मिला, तभी मौके पर वन मण्डल अधिकारी उत्तर पन्ना, उप वनमण्डल अधिकारी पन्ना एवं अन्य स्टाफ […]

You May Like