तालाब में डूबने से युवक की मौत

हत्या या हादसा छानबीन में जुटी पुलिस

 

जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत कुशनेर मोहनिया में तालाब में डूबने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक किसी हादसे का शिकार हुआ या उसकी हत्या कर लाश को तालाब में फेंका गया है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका हैं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि सुनील गोटिया 46 वर्ष निवासी कुशनेर मोहनिया ने सूचना दी कि  उसके जीजा लल्लू गोटिया 32 वर्ष निवासी ग्राम कोहना कोहनी, दीदी राधा गोटिया के साथ घर आये थे रात लगभग 10 बजे खाना खाकर सोने चले थे, दीदी और जीजा भी सोने चले गये थे। गुरुवार सुबह लगभग 6-30 बजे उठे देखा जीजा घर में नहीं थे आसपास तलाश किये देखा जीजा घर के पास तालाब में डूबकर मौत हो गई।

पीएम रिपोर्ट से चलेगा पता

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी।

Next Post

बस व एंबुलेंस की भिड़ंत, कोहरा बताई जा रही वजह

Thu Jan 2 , 2025
खंडवा। गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण यात्री बस और एम्बुलेंस में भिड़ंत हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एम्बुलेंस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर बस को रांग साइड पर देखा गया है। एम्बुलेंस पायलट ने बताया कि बस वाले ने कोहरे के बीच […]

You May Like