खनिज का अवैध परिवहन करने वाले डंपर जप्त

इंदौर:प्रशासन ने आज राजेंद्र नगर क्षेत्र में अवैध मुरम और रेती परिवहन को लेकर 54 डंपर और ट्रकों को जब्त किया. साथ जुर्माने के रूप में डेढ़ करोड़ की राशि भी वसूली गई.
शहर में अवैध खनिज खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. इसी सिलसिले में आज खनिज , राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. आज सुबह कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा ने सदलबल खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की.

जांच के दौरान मुरम एक डंपर एवं रेत के 53 डंपर सहित 54 वाहनों पर अवैध खनिज परिवहन को लेकर कारवाई की गई. अवैध परिवहन के जप्त समस्त डंपरों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। जिला प्रशासन द्वारा उक्त कारवाई में वैध रेती मंडी की आड़ में अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाई की गई है. खनिज विभाग की उक्त कारवाई से शासन को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी.

Next Post

पुलिस ने जब्त की अवैध कच्ची शराब, दो गिरफ्तार

Thu Jan 2 , 2025
दमोह: देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित महुआ लहान जब्त कर उसका विशिष्टिकरण किया गया. मामले में दो आरोपितो को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा नगर पुलिस […]

You May Like