शहर में अवैध खनिज खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. इसी सिलसिले में आज खनिज , राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. आज सुबह कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा ने सदलबल खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की.
जांच के दौरान मुरम एक डंपर एवं रेत के 53 डंपर सहित 54 वाहनों पर अवैध खनिज परिवहन को लेकर कारवाई की गई. अवैध परिवहन के जप्त समस्त डंपरों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। जिला प्रशासन द्वारा उक्त कारवाई में वैध रेती मंडी की आड़ में अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाई की गई है. खनिज विभाग की उक्त कारवाई से शासन को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी.