शाजापुर जिले में उद्योगों की अपार संभावनाएं : तिवारी

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

 

शाजापुर, 23 जनवरी. जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के प्रदर्शन में सुधार लाने के उद्देश्य से गुरूवार को रेजिंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. एबी रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न जिले के उद्यमियों ने शामिल होकर उद्योगों के विकास, विस्तार और जिले में उद्योगों की संभावना पर प्रकाश डाला.

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट योजना, लीन मैन्युफैक्चरिंग प्रतिस्पर्धात्मकता योजना, बौद्धिक संपदा अधिकार और व्यापार प्राप्य इलेक्ट्रॉनिक डिस्काउंटिंग सिस्टम के प्रति जागरूकता फैलाना था. अतिथियों द्वारा जिले के उद्योगों एवं बढ़ाते औद्योगिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला गया. जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र शाजापुर की महाप्रबंधक मेघा सुमन वर्मा ने विभिन्न योजनाओं के उद्देश्य, प्रदेश सरकार की भूमिका तथा स्थानीय उद्योगों के लिए संभावना का विस्तार से प्रकाश डाला.

 

लघु उद्योग भारती कर रही प्रयास…

 

लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि शाजापुर, आगर, शुजालपुर, कालापीपल व मक्सी में उद्योगों की बहुत संभावना है. इसलिए शासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इसके लिए लघु उद्योग भारती निरंतर प्रयास कर रही है, जिसकी वजह से संपूर्ण जिलों में उद्योग का वातावरण बना है और नवीन उद्योगी क्षेत्र घोषित होकर निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से नवीन उद्योग क्षेत्र जल्दी संचालित होंगे. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के विशेषज्ञ सरोज जेना ने लीन मैन्युफैक्चरिंग प्रतिस्पर्धात्मकता योजना पर विशेष सत्र का संचालन करते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से एमएसएमई अपने उत्पादन की दक्षता को बढ़ा सकते है तथा लागत को कम कर सकते हैं. उन्होंने इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली सरकारी सहायता और सब्सिडी की भी जानकारी ने भी दी. कार्यक्रम को डॉ. अजय चौबे, जेड योजना के विशेषज्ञ वीपी शर्मा ने भी संबोधित किया.

 

अपने व्यवसाय को नई ऊंचाईयों पर ले जाएं

 

कार्यशाला के अंत में लघु उद्योग भारती अध्यक्ष किशन प्रजापत ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और एमएसएमई के उन्नयन में सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने उद्योगों से आग्रह किया कि वे सरकार की इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाई पर ले जाए. इस अवसर पर गजेंद्रसिंह सिकरवार बंटी, विष्णु पाटीदार, संतोष मंडलोई, दिनेश पांचाल, महेश पाटीदार, मेहुल भावसार, सारंगपुर से अंशुल श्रीमाल, चंचल दुबे, अशोक पांचाल, विक्रम मालवीय, राजदीप गोयल, नीरज प्रजापति, राहुल जैन आदि उपस्थित थे.

Next Post

समुद्र की गहराइयों के लिए भारत का पहला मानव-चालित वाहन इसी वर्ष: जितेंद्र सिंह

Thu Jan 23 , 2025
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता) भारत समुद्र आधारित अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अपनी वैज्ञानिक एवं तकनीकी क्षमताओं के विस्तार के क्रम में समु्द्र की गहरायी में चलने वाले मानव चालित वाहन इस वर्ष प्रस्तुत कर यह प्रौद्योगिकी सिद्ध करने वाला छठा चुनिंदा देश बन जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान […]

You May Like