निगमाक्त द्वारा रेशम केंद्र गौशाला का निरीक्षण

इन्दौर: निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज रेशम केंद्र स्थित निगम की गौशाला का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान निगम एवं जन भागीदारी से वहां चल रहे विस्तारीकरण हेतु निर्माण कार्य, शेड निर्माण, आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश तथा गौशाला में पानी एवं गौमाता के पीने के पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से करने हेतु पी एच ई के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया.

गौमाता के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली गई. गौ माता के उपचार हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. इस मौके पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा स्वयं गौमाता को गुड-चना चरी भी खिलाया गया. निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारी उपस्थित थे

Next Post

नव वर्ष पर कुंडलपुर में श्रद्धालु भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

Thu Jan 2 , 2025
बड़े बाबा के अभिषेक हेतु भक्तों की लगी लंबी कतार स्वतंत्रता संग्राम में जैन वीर सपूत ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति हटा/दमोह: सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर ,पूज्य बड़े बाबा की अतिशय स्थली, संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की तपस्थली में नव वर्ष 2025 के शुभ आगमन पर पूज्य बड़े बाबा के […]

You May Like