मंदिर के 15 वें स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन किए 

ऊटकुंआ स्थित मेहंदीपुर वाले बालाजी मंदिर में स्थापना दिवस पर रुद्राभिषेक,हवन,आरती एवं भंडारा

 

नवभारत न्यूज

खंडवा । नगर के ऊंटकुआ स्थित श्री मेहंदीपुर वाले बालाजी मंदिर में स्थापना दिवस एवं नव वर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हनुमान जी भगवान के दर्शन कर आयोजित भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 1 जनवरी बुधवार को शिवाजी चौक ऊंटकुआ स्थित श्री मेहंदीपुर वाले बालाजी मंदिर रामधाम में भगवान हनुमान जी का प्रात: काल रुद्राभिषेक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। वर्ष 2010 में 1 जनवरी को मेहंदीपुर वाले बालाजी मंदिर का शुभारंभ हुआ था।

मंदिर के 15 वे वर्ष के स्थापना दिवस पर नव वर्ष पर श्री मेहंदीपुर वाले बालाजी परमार्थ समिति के तत्वावधान में 1 जनवरी बुधवार को रुद्राभिषेक कार्यक्रम अंतर्गत 7.00 बजे से 9.00 बजे तक हनुमान जी का रुद्राभिषेक 10.00 बजे से 12.00 बजे तक विश्व शांति एवं सभी के कल्याण के लिए हवन एवं आरती की गई।

स्थापना दिवस पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने भी मंदिर पहुंचकर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर पंडित जी का स्वागत किया एवं प्रसादी ग्रहण की।

मंदिर के पुजारी पंडित उमेश डोरवाल ने बताया कि मंदिर के स्थापना दिवस पर दोपहर 1.00 से शाम 6.00 बजे तक आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महाप्रशादी ग्रहण की। मंदिर की स्थापना दिवस पर रात्रि 8.00 बजे मेहंदीपुर वाले बालाजी की महाआरती की गई,मंदिर की स्थापना दिवस पर सुबह से रात्रि तक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।

Next Post

झाबुआ से धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू 

Wed Jan 1 , 2025
झाबुआ। धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा (गुजरात) के लिए झाबुआ से निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ 1 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे से स्थानीय बस स्टेंड से हुआ। बस के लिए बुकींग एवं संपर्क शुभम इंडिया ट्रैवल्स के ऑफिस में बबलूभाई से उनके मोबाईल नंबर 94250-33786 पर सपंर्क कर किया जा सकता […]

You May Like