तीन दिन मनेगा गरीब नवाज़ ख्वाजा अजमेरी का उर्स

ग्वालियर। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के 813 वें उर्स मेले के उपलक्ष्य में स्थानीय दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर तीन दिवसीय विशाल उर्स मेले का आयोजन किया जा रहा है। दरगाह के नायब सज्जादानशीन डॉ एजाज खानूनी ने बताया कि ख्वाजा अजमेरी का उर्स अजमेर के अलावा केवल दरगाह हजरत ख्वाजा खानून पर ही मनाया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन चार जनवरी से छै जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। उर्स संयोजक राम बाबू कटारे ने बताया कि उर्स मेले की तैयारियां मुकम्मल हो रही हैं। इस हेतु दरगाह की प्रबंध समिति की बैठक सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा राशिद खानूनी साहब की अध्यक्षता में हुई जिसमें उर्स मेले की व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। दरगाह के नायब सज्जादानशीन डॉ एजाज खानूनी ने बताया कि उर्स मेले में व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन,नगर निगम, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदि सभी को व्यवस्थाओं हेतु अनुरोध किया गया है। प्रशासन के सहयोग से ही विशाल उर्स मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में स्थानीय लोगों के अलावा देश भर से जायरीन भारी संख्या में भाग लेते हैं।

Next Post

चोरी के पौने दो लाख रुपए के मोबाइल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

Wed Jan 1 , 2025
– सतना जीआरपी की कार्रवाही – ट्रेन यात्रियों के मिले मोबाइल फोन सतना,। रेलवे स्टेशन और चलती टे्रन में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में जीआरपी ने एक शातिर चोर को पकड़ा है। इसके कब्जे से पौने दो लाख रुपए के मोबइल फोन जब्त किए गए हैं। […]

You May Like