फड़ पर छापा, 10 जुआरी पकड़ाए, नगद 1.47 लाख जब्त

जबलपुर। बरेला पुलिस ने वार्ड नम्बर 13 में सजे जुआ फड़ पर छापा मार  दिया। अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दस जुआरियों को धरदबोचा जिनके कब्जे से नगद 1 लाख 47 हजार 550 रूपये जप्त किये गए।

जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नम्बर 13 सुरेश आर्मो के मकान के पास 8-10 जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से रेड करवाते हुये  पुलिस ने कृष्ण कुमार साहू, शैलेश झारिया दोनों निवासी पड़वार, सुरेन्द्र आर्मो, मजीद मंसूरी दोनों निवासी वार्ड नम्बर 13 बरेला, मोनू यादव निवासी किसानी मोहल्ला बरेला, जगदीश यादव निवासी ग्राम उदयपुर थाना बीजाडाडी जिला मण्डला, मेघराज डुमार निवासी ग्राम नोनी करेली थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, अमन बर्मन निवासी बस स्टेण्ड बरेला, राजकुमार पटैल निवासी ग्राम बल्हवारा, नंदू साहू निवासी वार्ड नम्बर 12 बरेला को गिरफ्तार किया  फड़ से ताश के 52 पत्तों की 2 गड्डियां एंव 1 लाख 47 हजार 550 रूपये जप्त किये गए। जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की

Next Post

संदिग्ध अवस्था में मृत व्यक्ति की पहचान कर पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर ,पीएम के बाद करवाया अंतिम संस्कार,

Wed Jan 1 , 2025
पानसेमल/बड़वानी पनसेमल थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद पुलिस ने मृत व्यक्ति के परिजनों को तलाश कर करवाया अंतिम संस्कार, मृतक की पहचान श्यामू फत्तू वर्मा निवासी सेगांव जिला खरगोन के निवासी के रूप में हुई है।पुलिस थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक संजू पाटिल ने बताया […]

You May Like