संदिग्ध अवस्था में मृत व्यक्ति की पहचान कर पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर ,पीएम के बाद करवाया अंतिम संस्कार,

पानसेमल/बड़वानी

पनसेमल थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद पुलिस ने मृत व्यक्ति के परिजनों को तलाश कर करवाया अंतिम संस्कार, मृतक की पहचान श्यामू फत्तू वर्मा निवासी सेगांव जिला खरगोन के निवासी के रूप में हुई है।पुलिस थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक संजू पाटिल ने बताया की 30 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने शव को CHC पानसेमल में रखवाया और उसकी पहचान के लिए आसपास पूछताछ शुरू की लेकिन पता नहीं लगा जिससे बाद बड़वानी एवम खरगोन जिले में पुलिस थाने और चौकियों पर मृतक के फोटो भेजे ,जिसके बाद बुधवार् को उसकी पहचान कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की ओर पानसेमल के मुक्ति धाम में उप निरीक्षक संजू पाटिल और उप निरीक्षक हंस कुमार झंझोरिया नगर परिषद सफाई दरोगा सतीलाल मराठे,डायल 100 पायलेट प्रकाश राठौड़ की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।साथ ही पार्षद मनोज चौधरी,मनोज महाजन,गोलू पवार,बब्बू वाकडे,प्रतीक, शुक्ला,राम अवतार सोनिस ने मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Next Post

पानसेमल नगर के वार्ड 6 में डामरीकरण कार्य 2 दिन में पूर्ण कराया,वार्ड वासियों ने विधायक जताया आभार,शाल श्रीफल और पुष्पहार से किया स्वागत।

Wed Jan 1 , 2025
पानसेमल/बड़वानी पानसेमल नगर के वार्ड 6 में करीब 4 वर्षो से जलगोन रोड को दुरुस्त करने की मांग क्षेत्रवासियो द्वारा की जा रही थी लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया था,और मार्ग निर्माण की मांग को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंगल शामेशाह ने नगर वासियों के साथ जाकर […]

You May Like